धक्कामुक्की को लेकर लोकसभा स्पीकर के साथ सांसदों की बैठक

 


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद में सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। भाजपा सांसद जसकौर मीणा और कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास के बीच सोमवार को हुई हाथापाई को लेकर बैठक बुलाई गई है। लोकसभा में कल हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बैठक कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस, टीएमसी सहित अन्य पार्टियों के नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि धक्का-मुक्की करने वाले सांसदों पर कार्रवाई हो सकती है।