भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को राम मंदिर के लिए गठित ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेंद्र दास से अयोध्या में मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के शिलान्यास का फैसला जल्द ही ट्रस्ट करेगा।
उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो सका है कि आज पूरी दुनिया में भारत की बात सुनी जा रही है। देश का सम्मान बढ़ रहा है। तीन तलाक, अनुच्छेद 370 और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर पीएम मोदी के नेतृत्व में ही फैसला हो सका है।
सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गुमराह किया जा रहा है जिसके कारण ये लोग हिंसा कर रहे हैं। ये सभी जल्द ही रास्ते पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी अपनी पार्टी और अपने परिवार को ध्यान में रखकर फैसले करते थे जबकि पीएम मोदी राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर निर्णय लेते हैं। मोदी जैसा नेता होना देश के लिए गर्व की बात है। ऐसे नेता कभी-कभी ही धरती पर जन्म लेते हैं।
बता दें कि मंदिर निर्माण की कवायदों के बीच भाजपा नेताओं की ट्रस्टियों से मुलाकात चर्चा का विषय बन रही है। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या गए थे।दजहां उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की थी।
सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गुमराह किया जा रहा है जिसके कारण ये लोग हिंसा कर रहे हैं। ये सभी जल्द ही रास्ते पर आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी अपनी पार्टी और अपने परिवार को ध्यान में रखकर फैसले करते थे जबकि पीएम मोदी राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर निर्णय लेते हैं। मोदी जैसा नेता होना देश के लिए गर्व की बात है। ऐसे नेता कभी-कभी ही धरती पर जन्म लेते हैं।
बता दें कि मंदिर निर्माण की कवायदों के बीच भाजपा नेताओं की ट्रस्टियों से मुलाकात चर्चा का विषय बन रही है। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या गए थे।दजहां उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की थी।